subhash blog
Category:
bikes
Oct 13
Honda CBR 150 New models
Oct 13
Untitled
Oct 10
Honda CBR150R Latest UpdateHonda has confirmed that it is investigating the 150cc segment and that it will make an announcement sooner
Oct 10
इस लड़के ने बना दी 150 रुपये के खर्च में 250km चलने वाली हाइड्रोजन कार, जानिए कब से शुरू होगी डिलीवरी एक खबर आई है कि एक किसान के बेटे ‘हर्षल नक्शाने’ ने हाइड्रोजन से चलने वाली आर्टिफिशियल इंटेलिजेंस कंट्रोल से लैस एक कार को अंजाम दिया है। By Mysmartprice Hindi- October 9, 2022 देश में इस समय इलेक्ट्रिक वाहनों को अपनाने पर जोर दिया है रहा है। लगातार नए-नए मॉडल लॉन्च भी हो रहे हैं, लेकिन अभी भी EVs काफी महंगे हैं, जिसकी वजह हर कोई इसे खरीद पाने में समर्थ नहीं है। पेट्रोल और डीजल की कीमत लगातार बढ़ रही हैं, ऐसे में हाइड्रोजन ईंधन के बारे में हम अक्सर सुनते आते हैं, क्योंकि यह सस्ता है और आसानी से उपलब्ध भी कराया जा सकता है। लेकिन कॉमर्शियल इस्तेमाल के लिए यह अभी उतनी मात्रा में भी उपलब्ध नहीं है। अक्सर आपने केन्द्रीय परिवहन मंत्री नितिन गडकारी को भी हाइड्रोजन ईंधन से चलने वाली कारों के बारे में बात करते हुए सुना होगा। लेकिन एक खबर आई है कि एक किसान के बेटे ‘हर्षल नक्शाने’ ने हाइड्रोजन से चलने वाली आर्टिफिशियल इंटेलिजेंस कंट्रोल से लैस एक कार को अंजाम दिया है। आपको बता दें कि हर्षल एक मैकेनिकल इंजीनियर है और उन्होंने अपने दोस्तों के साथ मिलकर इस कार को बनाया है, हर्ष ने अपनी ही वर्कशॉप में तैयार किया है। उन्होंने हाइड्रोजन ईंधन से चलने वाली अपनी इस कार का नाम ‘सोनिक वन’ (Sonic One) रखा गया है, जोकि पूरी तरह से भारत में निर्मित इलेक्ट्रिक कार है। एक लीटर में चलेगी 250km हर्ष के मुताबिक उनकी सोनिक वन कार एक लीटर लिक्विड हाइड्रोजन के इस्तेमाल से 250 किलोमीटर तक की माइलेज देती है। आपको बता दें कि इस समय एक लीटर लिक्विड हाइड्रोजन की कीमत करीब 150 रुपये है। सोनिक वन कार में की कुछ खूबियों की बात करें, तो यह पेट्रोल और डीजल से चलने वाले वाहनों की तुलना में काफी अच्छी पावर और पिकअप देती है और इसकी टॉप स्पीड भी 200 kmph है। यह भी पढ़ेंः भारत में जल्द लॉन्च होंगी ये सस्ती 7 सीटर कारें, कीमत इतनी कि लॉन्च से पहले कर लेंगे बुक नितिन गडकरी भी देख चुके हैं कार का प्रदर्शन उन्होंने यह भी बताया कि उन्होंने ‘AI Cars’ नाम से इसे कार निर्माता के रूप में पंजीकृत किया है। जिसके संस्थापक और सीईओ हर्षल नक्शाने हैं। उनका लक्ष्य 2024 तक इन कारों की डिलीवरी शुरू करना है। हर्ष ने यह भी बताया कि हाल ही में वानी से नागपुर तक कार चलाकर केंद्रीय सड़क परिवहन मंत्री नितिन गडकरी को भी इसके प्रदर्शन को दिखा चुके हैं। जिसके बाद उन्हें इसके लिए कामर्शियल रूप से लॉन्च करने के लिए सभी प्रकार का समर्थन का आश्वासन भी मिल चुका है। खुद का प्लांट स्थापित करेंगे हर्षल ने नागपुर के रायसोनी कॉलेज से अपनी इंजीनियरिंग पूरी की है और उन्हें शुरू से ही गाड़ियों में रुचि थी। जानकारी के लिए आपको दें कि हर्ष इस कार की पेटेंट टेक्नोलॉजी को किसी बड़ी कंपनी को नहीं बेचेंगे और यवतमाल में खुद का प्लांट स्थापित करेंगे। जानकारी के लिए बता दें कि हर्षल के माता-पिता ने शुरू में उनकी आर्थिक रूप से बहुत मदद की, प्रोटोटाइप सोनिक वन के लिए उन्होंने 25 लाख रुपये दिए। रिपोर्ट्स के मुताबिक, हर्ष ने अपने पहले निवेशकों को बेंगलुरु से अपनी कंपनी में 5 प्रतिशत हिस्सेदारी दे दी है। उनका लक्ष्य 2023 में अपना बीटा बिल्ड (दूसरा वर्जन) लॉन्च करना और इसकी डिलीवर 2024 तक शुरू करना है। ऐसा माना जा रहा है कि आने वाले समय में हाइड्रोजन से चलने वाली कारों पर सरकार का भी पूरा फोकस रहेगा और जल्द ही इस टेक्नोलॉजी को हम सभी अपने आस-आस देख पायेंगे। लेकिन अब अभी हाइड्रोजन से चलने वालों वाहनों पर बहुत काम करने की जरूरत है।
Oct 9
ब्राइटनेस जैसे फीचर्स को सपोर्ट करता है. यह मोटरोला x30 प्रो स्मार्टफोन एंड्रॉयड ओएस पर लॉन्च हुआ है. इसके फीचर्स काफी मजेदार है मोटरोला का यह नया फोन 4500 एमएच की बैटरी के साथ लांच किया गया है. इसमें 125 W कि फास्ट चार्जिंग की सपोर्ट दी गई है. ये फ़ोन 50W वायरलेस चार्जिंग को भी सपोर्ट करता है. यह चीन में 3 वैरीअंट में लॉन्च किया गया है. फोन के वैरीअंट में 8GB रैम +128 GB स्टोरेज दी गयी है. इसकी कीमत 45,500 रुपए है. फोन कर लो काफी अट्रैक्टिव है और यह देख MP3 प्यारा लगता है अगर इसको और मोटोरोला नहीं काफी सस्ती कीमत में लॉन्च किया है अगर आप उसको खरीदना चाहते हो तो इस बच्चे वाली सीजन में बहुत अच्छे रेट में आप इसको खरीद सकते हैं. ये ऑफर कुछ ही समय तक सीमित है अगर आप इसको खरीदना चाहते हैं तो आप इसको अमेज़न और फ्लिपकार्ट से उसको खरीद सकते हैं.
Privacy & Cookies: This site uses cookies. By continuing to use this website, you agree to their use.
To find out more, including how to control cookies, see here:
Cookie Policy
Subscribe
Subscribed
subhash blog
Sign me up
Already have a WordPress.com account?
Log in now.
subhash blog
Subscribe
Subscribed
Sign up
Log in
Report this content
View site in Reader
Manage subscriptions
Collapse this bar
Design a site like this with WordPress.com
Get started